ONLINE EARNING

online paise kamane ke tarike 16/ ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके/ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

online paise kamane ke tarike
earn money online

online paise kamane ke tarike-दोस्तो आज सभी को किसी की कमी खलती है तो वो है पैसे की, क्यूंकि पैसा आपकी हर एक जरूरत को पूरा करता है। हम सब आज इस दौर में रह रहे है जहां पैसा सबकी आवश्यकता बन गया है। आप के पास पैसा है तभी आप अपनी हर एक जरूरत को पूरा कर सकते हैं,आपके पास पैसा है तभी लोग आपको पहचानते है सम्मान देते है।

इसीलिए आप ये तो चाहते है कि आपके पास ढेर सारे रुपए हो और आप अपनी हर एक जरूरत की चीजों और सपनों को पूरा कर सकें, ये सब आप रोज अपने सपने में जरूर देखते होंगे कि आपकी अमीर जिंदगी कैसे हो सकती है,लेकिन जैसे ही आपको कोई नीद से जगा देता है आप फिर अपनी वही पुरानी घिसी पिती जिंदगी में वापस लौट आते है।

आपके मन में हमेशा से पैसे कमाने और ढेर सारे कमाने की प्रबल इच्छा होती है, लेकिन आपको ये नहीं पता होता है कि उसको कमाया कैसे जाए। आपने भी इसे पाने के लिए बहुत कोशिशें की होंगी, लेकिन असफलता ही हाथ लगी होगी, इसका मतलब ये नहीं होता कि आप कोशिश करना छोड़ दें। क्यूंकि किसी ने कहा है “मन के हारे हार है, मन के जीते जीत”।

तो चलिए आज मै आपको बताऊंगा और समझाऊंगा कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

अभी तक आपको पता था कि पैसे सिर्फ काम करने और किसी की नौकरी करके या कोई दुकान खोल के ही कमाए जा सकते है,लेकिन क्या आपको पता है कि आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकतें हैं।

आप सबको पता है कि आज की दुनिया में सबके पास कोई ना कोई स्मार्टफोन तो जरूर रहता है, और आप सभी उसमें game खेलते है, गाना सुनते है,वीडियो चलाते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि आपके हाथ में ये छोटी सी चीज आपको ढेर सारे पैसे कमाकर दे सकती है, आपको एक अमीर जिंदगी का एहसाह करा सकती है, आपको वो हर एक चीज दे सकती है जिसकी आप को पाने की इच्छा है।

अब आपके मन मे सवाल आता होगा कि आप कैसे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है,इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए तरीको को समझना होगा और उस पर ईमानदारी से काम करना होगा, आप नीचे दिए तरीकों में अपनी पसंद के कोई भी तरीके पर काम कर सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके/online paise kamane ke tarike/ways to earn money online:-

1. Freelancing/फ्रीलांसिंग:- फ्रीलांसिंग का मतलब होता है कि स्वतंत्र रूप से काम करना, इसको अगर मै आसान भाषा मे समझाऊं तो आप ऑनलाइन इंटरनेट पर अपने हिसाब से काम कर सकते है, आप जितना चाहे उतना time अपने काम को दे सकते हैं, आपको किसी के नीचे नौकरी नहीं करनी होती।

फ्रीलांसिंग/freelancing आज भी एक बहुत प्रचिलित काम है जो आप इंटरनेट पर ऑनलाइन कर सकते हो, आज इंटरनेट पर तमाम ऐसी website हैं जिन पर आप काम कर सकते हो, जैसे कि Outfiverr.com upwork.com freelancer.com, and worknhire.com , और दिनभर में 500 रुपए से 10000 रुपए तक कमा सकते है।

इन वेबसाइट/websites पर आप डायरेक्टली रजिस्टर कर सकते हो, इनमें बहुत से लोग जुड़े होते होते जिनको कोई ना कोई काम कराना होता है, और उसके लिए वो लोग आपको पैसा देते है।


अब आप पूछोगे कि आप इन पर कौन कौन से काम कर सकते हो, तो आपकी जिस भी काम में रुचि हो या कौशल हो आप वो काम इसमें कर सकते हो, जैसे कि लेख लिखना(article writing), डाटा एंट्री (data entry), सोशल मीडिया मैनेजर (social media manager), लोगो डिजाइनिंग (logo designing), फोटोग्राफी (photography), ट्रांसलेटर (translater), ऐप एंड वेब डेवलपर(app and web developer), वकील (lawyer), योग गुरु(yoga teacher) etc.

आप इनमें से कोई भी काम कर सकते है जिसमे भी आप माहिर हो, और आप जिनके लिए ये काम करेंगे,काम पूरा होने पर आपको payment मिल जाएगी।


ज्यादातर website आपको PayPal से payment करती है, तो आप अपना account PayPal पर जरूर बना ले।
PayPal पर अकाउंट बनाएं कैसे बनाए क्लिक करें।

2. अपनी खुद की वेबसाइट बनाना/khud ki website banana:-


अगर आप खुद किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना या फिर किसी भी चीज के बारे में जानकारी रखते हैं,और आप उस जानकारी को दूसरों को देकर उनकी मदद करना चाहते हैं तो आप खुद की एक वेबसाइट बनाएं,

आजकल वेबसाइट बनाने के लिए कोई भी तकनीकी technical ज्ञान की भी आवश्यकता भी नहीं होती है। बस आपको wordpress,blogger,joomla,wix जैसे की सारे platform इंटरनेट पर मौजूद हैं,जिनके द्वारा आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।

एक बार आपने वेबसाइट बना ली और उस पर बहुत सारे लोग आने लगे तो फिर आप google adsense के जरिए अपने वेबसाइट पर ads लगा सकते हो, जितने भी लोग आएंगे और क्लिक करेंगे उतनी ही आपकी इनकम होगी। इसीलिए जो भी जानकारी दीजिए वो बिल्कुल अच्छी होनी चाहिए।

अगर आप अपनी वेबसाइट प्रोडक्ट बेचने के लिए बनाते हैं तो फिर आप affiliate marketing के जरिए भी खूब सारी इनकम बना सकते है।

अगर आपको वेबसाइट बनाना सीखना है तो यहां क्लिक करें।

3. Affiliate Marketing se paise kaise kamaye/ एफिलिएट मार्केटिंग:-


अभी मैंने आपको ऊपर एफिलिएट मार्केटिंग को वेबसाइट पर आजमाने के लिए कहा, यहां आपको समझाऊंगा कि एफिलिएट मार्केटिंग/affiliate Marketing होती क्या है।

Affiliate Marketing एक प्रकार की मार्केटिंग पद्धति होती होती जिसमे आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रोमोट या बढ़ावा देते हैं,अगर उस product की बिक्री बढ़ जाती है,तो आपको उस कम्पनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है।

इसका उदाहरण आपने बखूबी कई जगह देखा होगा, जैसे कि रियल इस्टेट मे जब कोई ब्रोकर कोई प्लॉट या जमीन बिकवाता है तो उसको कुछ कीमत कमीशन मिलता है,इसी तरह इंटरनेट पर भी तमाम ऐसे websites हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग करती है और बहुत सारा इनकम जेनरेट करती हैं।

आप भी अपनी वेबसाइट बना कर वहां पर दूसरी वेबसाइट्स के प्रोडक्ट्स को एफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) के
जरिए प्रोमोट कर सकते हैं और ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

4. Creating YouTube Channel/ यूट्यूब चैनल बनाना:-

यूट्यूब/YouTube एक बहुत बड़ा वीडियो हब है, जहां आपको हर एक चीज मे कोई न कोई वीडियो मिल ही जाएगा, चाहे वह गाने का हो, चाहे वो कोई मूवी हो, चाहे कोई खाना बनाने के ऊपर हो, मतलब कुल मिलाकर हर एक टॉपिक पर आपको वीडियो मिलेगा।

क्या आपको पता है कि आप भी YouTube channel बना कर खूब पैसा कमा सकते हैं। आपने देखा ही होगा बहुत सारे भारतीय youtuber हैं जो खुद के वीडियो बनाकर आज दुनिया में मशहूर हो गए और खूब पैसा भी कमा रहे है।

आज YouTube पर बहुत लोग खुद के वीडियो बना रहे है, आप भी आज बना सकते है। ऐसा करने के लिए बस आपके पास एक google account होना चाहिए और फिर आप YouTube पर जाकर अपना चैनल बनाए, और वीडियो डाले।

लेकिन चैनल बनाने से पहले आप खुद से सोच ले की आप क्या और कौन सी वीडियो बनाएंगे, क्यूंकि आज YouTube पर बहुत सारे लोग हैं, तो आपको सबसे अलग और अच्छा विडियो बनाना होगा ताकि लोग आपकी विडियो देखे और आप फेमस हो। जैसे ही आपकी वीडियो में views बढ़ने लगेंगे , google ads के जरिए आपको पैसे मिलते रहेंगे।

YouTube channel कैसे बनाते हैं यहां क्लिक करें।

5.Translater/ट्रांसलेटर:-

अगर आपको हिंदी और English के अलावा और भी किसी भाषा का ज्ञान है तो ये ज्ञान बेकार नहीं बल्कि उपयोगी है। आप एक ऑनलाइन ट्रांसलेटर की जॉब कर सकते हैं,जिससे आपको ढेर सारा फायदा होगा।

आज इंटरनेट पर कई सारी कम्पनी और लोग मौजूद हैं जिनको एक अनुभवी ट्रांसलेटर की जरूरत रहती है। वो आपको प्रोजेक्ट्स देंगे और आप उसे कंप्लीट करके वापस उनको ऑनलाइन ही से देंगे।

इसके अलावा ऐसी कई सारी websites हैं जो आपको एक translater की जॉब देने का मौका देती है, उनमें से कुछ हैं Freelancer.in, Fiverr.com, worknhire.com or Upwork.com. ये आपको हर एक word पर करीब 1-5 रुपए तक दे देती है।

तो अगर आपके पास किसी अन्य भाषा का ज्ञान है तो उसे अपने दिमाग मे ही क्यों रहने दीजिए, उसे ऑनलाइन लेकर आइए और उसी ज्ञान के जरिए अपने खाली समय मे पैसे कमाइए।

6. Content Writer/ कंटेंट राइटर:-

अगर आपको कुछ भी लिखने का शौक है, तो आप ऑनलाइन उसके जरिए भी पैसे कमा सकते हो। बस आपको किसी एक टॉपिक पर विशेषज्ञ के तौर पर लिखने का अनुभव होना चाहिए, फिर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि upwork.com, Fiverr.com पर रजिस्टर करके दूसरो के लिए आर्टिकल लिख सकते हो और अपनी फीस ले सकते हो।

7. Blogging/ब्लॉगिंग:-

अगर आपको किसी भी चीज का शौक है और चाहते है कि आपका शौक आपके लिए पैसा कमाकर दे, और दुनिया आपके शौक के बारे में जाने तो आप खुद की ब्लॉगिंग कर सकते है।

Blogging और वेबसाइट मे कुछ ज्यादा अंतर नहीं है, blogging मे आप अपने passion को लोगो को बताते है, और उनको कुछ न कुछ सीखते है। जैसे कि अगर आपको खाना बनाना अच्छा लगता है, और आप चाहते हैं कि आप और लोगो से भी अपनी सीक्रेट रेसिपी शेयर करें तो आप blogging के जरिए कर सकते हैं।

Blogging बहुत सारे लोग करते है, चाहे वह part time हो या full time, और उसी के जरिए बहुत सारी इनकम बनाते है, आप भी blogging कर सकते हैं, इसके लिए आपको wordpress.com blogger.com,tumbler.com जैसे website पर रजिस्टर करना होगा और फिर आप खुद की ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

जैसे ही आपके ब्लॉग मे लोग आने लगते है आप उसमे 2000-5000 रुपए लगाकर खुद host कर सकते हैं और उसके बाद फिर आप अपने ब्लॉग को google से monitise करके उससे पैसे कमा सकते है।

अगर आपको सीखना है कि ब्लॉगिंग कैसे करनी है तो आप यहां क्लिक कर सकते है।

8. Online Tution/ ऑनलाइन ट्यूशन देना:-

अगर आपको किसी भी विषय का ज्ञान है, तो आप ऑनलाइन ट्यूशन भी पढ़ा सकते हो। आजकल आप देख ही रहे है कि कोरोना काल मे सब कुछ ऑनलाइन ही हो रहा है, तो क्यों ना इसका फायदा आप भी उठाइए।

आज शायद दुनिया में हर कोई चाहे वो बड़ा हो या छोटा, बच्चा हो था बूढ़ा कुछ ना कुछ सीखना चाहता है। ज्यादातर विद्यार्थी घर से ही अपने विषय को सीखना चाहते है, तो क्यों ना आप भी इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाइए।

अगर आप भी अपना मन बना चुके है कि आपको भी online tution देना है तो आज इंटरनेट पर बहुत सारी websites मौजूद है जिनकी मदद से आप भी online tution दे सकते हैं, जैसे कि Vedantu.com, MyPrivateTutor.com, BharatTutors.com, tutorindia.net.

बस आपको इनमें registration करना होगा, उसके बाद आप अपनी प्रोफाइल बनाएंगे जिसमे आप अपने विषयो के बारे में बताएंगे जो आप पढ़ा सकते है। इसके बाद आपको अपनी क्वालिफिकेशन भी बतानी पड़ेगी, फिर वो वेबसाइट वाले आपकी काउंसलिंग करेंगे, जिसके बाद आपसे एक demo क्लास ली जाएगी।

Demo क्लास देने के बाद और आपकी प्रोफाइल और कागजी कार्यवाही पूर्ण होते ही आप एक टीचर के रूप में उसी वेबसाइट के जरिए बच्चो को पढ़ा सकते है और उनको कुछ नया सिखा सकते है।

ज्यादातर वेबसाइट आपको घंटों के हिसाब से payment करती है, शुरुआत में आप 150-200 रुपए प्रति घंटा की उम्मीद कर सकते है, लेकिन जैसे जैसे आप और फेमस होंगे और जितने ज्यादा बच्चे आपसे पढ़ेंगे आपकी इनकम बढ़ती जाएगी। अगर आप एक अच्छे teacher हैं तो आप दिन भर में online tution के जरिए करीब 1500-5000 रुपए कमा सकते हैं।

9. eBook/Kindle eBook/ किंडल ईबुक:-


अगर आपको कहानियां, यात्रा वृत्तांत, जीवनी, आत्मकथा, उपन्यास जैसी चीजों का लिखने का शौक है तो ये तरीका आपके लिए काफी मदगार साबित हो सकता है। आज इंटरनेट का जमाना है, अधिकतर लोगों के मोबाइल है और वो लोग अपने अधिकतर काम मोबाइल से ही करते है, चाहे वो entertainment हो या पढ़ाई।

आजकल ज्यादातर लोग eBook पढ़ना पसंद करते है क्यूंकि ये इंटरनेट पर आसानी से मिल जाती है और सस्ती या free भी होती है, इसीलिए अगर आपको लिखना पसंद है तो ये शौक भी आपको लखपति बना सकता है, बस आपको करना ये है कि आप अपनी eBook लिखिए फिर उसको इंटरनेट पर अपलोड कर दीजिए।

आज इंटरनेट पर तमाम self publishing websites हैं जिनमें आप अपनी खुद की eBook को अपलोड कर सकते हो जैसे कि Kindle eBook,BooksFundr.com, Pblishing.com आदि। आप इन सभी पर अपनी eBook को अपलोड कर सकते हो और अपने हिसाब से रुपए भी फिक्स कर सकते हो।

लेकिन मै सबसे ज्यादा समर्थन Amazon Kindle eBook का करता हूं क्यूंकि ये बहुत बड़ी वेबसाइट है और दुनिया में बहुत सारे लोग इस पर रोज eBook पढ़ते है। इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से अपनी eBook का प्राइस लगा सकते हो और 70% तक का कमीशन कमा सकते हो।

10.Selling your products online/ अपने खुद के सामान ऑनलाइन बेचना:-

अगर आपकी एक दुकान है या फिर आपका खुद का कोई सामान है जो आप लोगो को बेचना चाहते है, तो ये जरूरी नहीं है कि आपके पास एक दुकान हो या फिर आप गली गली घूम कर अपना सामान बेचें, बल्कि आपको चाहिए कि आप अपना समान ऑनलाइन बेचें।

आज इंटरनेट पर बड़ी बड़ी कंपनिया विराजमान है जो आपके सामान को चुटकियों में बेच सकती है, वो भी अच्छे दामों पर, जैसे कि flipkart.com, Amazon.com, snapdeal.com, ShopClues.com, etc ये कंपनिया आपकी लगभग हर सामान को बेच सकती हैं।

फिर अगर आपका कोई food stall हैं या bakery shop है तो आप ऑनलाइन फूड वेबसाईट जैसे कि swiggy,zomato पर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों को लोगो को चखा सकते हैं, और अच्छे पैसे कमा सकतें हैं।

11.Property Dealing/प्रोपर्टी बेचना:-

अगर आपको जमीनें बिकवाने या खरीदवाने का शौक है यानी अगर आपको Property Dealing करने का शौक है या आप ऐसा करते हैं तो ऑनलाइन आप बहुत पैसे कमा सकते हैं।

इंटरनेट पर बहुत सी ऐसे websites हैं जो property dealing करती है जैसे कि magicbrics.com, 99acres.com, etc,
बस आपको इनमें अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और फिर अपनी property(जमीन) की जानकारी जैसे की उसका area , कहा पर है, रोड से कितनी दूर है, और क्या क्या facilities मिलेंगी वगैरह डाल कर अपने हिसाब से प्राइस डाल सकते है, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

12. Selling your old things/ अपनी पुरानी चीजों को बेचना:-

बहुत बार ऐसा होता है कि आपके घर मे कई ऐसी चीजें होती है जिनका उपयोग आप करना बंद कर देते है, और वो चेजे आपके लिए सिवाय कूड़े के और कुछ नहीं होती हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं इस आप उन चीजों को फेक दें, बल्कि आप इन चीजों से भी पैसे कमा सकते है।

आप अपनी अनुपयोगी चीजों को ऑनलाइन बेच सकते हैं, आज इंटरनेट पर peer to peer websites मौजूद हैं कि olx.com जिनके जरिए आप बिना किसी तीसरे व्यक्ति के दखल अंदाजी के सीधे बेच सकते हैं, और अपनी उन पुरानी चीजों से पैसे कमा सकते हैं।

सावधान! जब भी आप इन कंपनियों पर अपने पुराने सामान को बेचें तो selling area अपने आस पास का ही चुने, जिससे कि आप सीधा खरीदने वाले person से मिलकर रुपए ले सकें, अगर वो दूर है तो पहले उससे रुपए प्राप्त कर लें उसके बाद ही अपना सामान उसे भेजे, वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
अगर कोई भी customer ये कहे कि आप उसको कुछ पैसे भेजिए तभी वो आपको भेज पाएगा, आप उससे तुरंत दूर हो जाए।

13. Web designing/वेबसाईट बनाना:-

अगर आपके पास कुछ बहुत coding का ज्ञान है और आप ऐक खूबसूरत वेबसाइट बनाना जानते हैं तो ये आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है, क्यूंकि आज लगभग जितने भी लोग बिजनेस करते है, उनको एक वेबसाइट चाहिए ही होती ताकि उनकी तरक्की हो सके।


लेकिन आज के जमाने में सभी लोगो को वेबसाइट बनाना और कोडिंग करना नहीं आता है, तो वो कोई web designer खोजते है, जो उनके उनके लिए वेबसाइट बना सके , इसी चीज का आप भी फायदा उठा सकते है, आप उन लोगो के लिए वेबसाइट बनाइए , और उसके maintainance, updates, coding का पैसा लीजिए।

ऐसा करने के लिए आप खुद की एक social media प्रोफाइल बना सकते हैं जिसमे लोग आपके बारे में जान सके की आप एक वेबसाइट बना सकते है, और फिर आप लोगो से संपर्क भी स्थापित करें ताकि आप ज्यादा वेबसाइट्स बना के ढेर सारा पैसा कमा सकें।

14. Online Surveys/ऑनलाइन सर्वे देना:-

ये तरीका ज्यादातर विदेशों में कारगर होता है, लेकिन आज ये भारत में भी पैसा कमाने का अच्छा जरिया है, खासकर students के लिए , Online Surveys का मतलब होता है कि आप अपने विचार किसी भी company या संस्था को देते है, और वो आपको आपके विचारों के लिए पैसे देती है।

आज दुनिया में बहुत सारी ऐसी शोध करने वाली कम्पनी और संस्थाएं हैं जिनको लोगो के विचारों को जानने की बड़ी जरूरत रहती है, वो चाहती है की आप नई चीजों और वेबसाइट के प्रति अपने विचार दें ताकि उससे वो और अच्छी प्रगति कर सकें।

आज internet पर तमाम ऐसे वेबसाइट है जो की Online Surveys कराती हैं और उसके बदले आपको पैसे देती है।
एक Online Surveys करने का लगभग 100 से 500 रुपए मिलता है, और एक Online Surveys करने में लगभग 20 से 40 मिनट का समय लगता है, तो अगर आप एक student हैं और अपना एक घंटा आप Online Surveys में लगाते है तो आप जरूर अपनी पढ़ाई के लिए पैसे कमा सकते हैं।

आप इन नीचे दी गई websites पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और Online Surveys दे सकतें हैं,और पैसे कमा सकते हैं।
Toluna, Branded Surveys, LifePoints, InboxPounds, Onepoll, i-Say, Opinion Outpost, Populus Live, YouGov, Pinecone, Valued Opinions, The Opinion Panel, Prizerebel, Marketagent, Mingle, Opinion Bureau, SurveyBods, Panel Base, Survey Junkie,swagbugs.com.

15. Selling your notes online / अपने पढ़ाई के नोट्स ऑनलाइन बेचना:-

अगर आप एक विद्यार्थी हैं, और आप अपने subjects के नोट्स बनाते हैं और ये चाहते हैं कि आपके नोट्स कोई शेयर करे,और उससे आपको कुछ फायदा भी हो तो ये तरीका आपके लिए ही है।

आज दुनिया में बहुत से विद्यार्थी है जो पढ़ाई कर रहे है, और उनको नोट्स की बहुत जरूरत रहती है जिसे आप पूरी कर सकते हो और उससे आपको पैसे भी मिलेंगे, आज internet पर तमाम ऐसे websites मौजूद जहां पर आप अपने नोट्स अपलोड कर सकते हैं, ऐसी ही कुछ मैं आपको बताने वाला हूं।

https://nexusnotes.com/ और https://www.stuvia.com/?l=en&sl=global ये दो बेस्ट websites हैं जहा पर आप फ्री में अपने नोट्स अपलोड कर सकते है। आप चाहे तो अपनी handwriting में भी नोट्स अपलोड कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप PDF में बना कर अपने नोट्स अपलोड करें ताकि वो दूसरों की समझ में जल्दी आ सकें।

अपने documents को PDF format में कैसे बनाएं जानने के लिए यहां कि क्लिक करें।

16. Selling Photos Online/ अपनी फोटोज ऑनलाइन बेचें:-


अगर आपको फोटो क्लिक करने का बड़ा शौक है, और अच्छी अच्छी फोटोज खींचने में माहिर है, तो क्यों नहीं आप अपने इस पसंदीदा काम से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए बस आपको सुंदर सुंदर फोटोज खीचनी हैं फिर उनको और अच्छा बनाने के लिए edit करना होगा और फिर आपको उन्हें https://contributor.stock.adobe.com/?mv=affiliate&mv2=red , Gettyimages.com जैसी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, फिर जब भी किसी को आपकी क्लिक की गई फोटो अच्छी लगेगी वो उसे खरीदेगा और आपको पैसे मिलेंगे।

READ OUR MORE BLOGS SIRFHINDI

SIRF HINDI

आपका स्वागत है sirfhindi.in पर, जहां हम आपको विभिन्न ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारी से अवगत कराने का उद्देश्य रखते हैं। हमारी वेबसाइट में आपको ब्लॉगिंग, वेबसाइट बनाना, ट्रेंडिंग डील्स और बहुत कुछ संबंधित विषयों पर जानकारी मिलेगी। हमारा मुख्य उद्देश्य है हर व्यक्ति को आपूर्ति चैनलों की अपारता को समझने और घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने के बारे में जागरूक करना। हम उन सभी को अपने योग्यता और मेहनत के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी प्रदान करना चाहते हैं, जो मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करते हैं। हम आपको घर बैठे मेहनत करके ऑनलाइन आय के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और हिन्दी भाषा में सरल ढंग से इसे समझाएंगे। हमारी टीम सदैव नवीनतम जानकारी और सटीक ट्रेंड की खोज करती रहती है, ताकि आप आगे बढ़ सकें और ऑनलाइन दुनिया में अपनी अवधारणाओं को अपना सकें। हमें गर्व है कि हम आपको यहां देश-विदेश के बाजार में चल रहे धमाकेदार डील्स की भी जानकारी प्रदान करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको sirfhindi.in पसंद आएगी और यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी। धन्यवाद और बने रहें हमारे साथ अपडेट रहने के लिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *