Featured PostsNews

क्या आपको भी नई Ola Electric Scooter लेनी चाहिए? जानिए कैसे कर सकते है बुक।

ola electric scooter

आजकल कोरोना संकट के बीच बढ़ती महगांई और ऊपर से पेट्रोल और डीज़ल के दाम दोनो ही आम जनता को परेशान कर रहे है। पेट्रोल ने तो सैकड़ा ही पार कर दिया है, और लोगो को एक टेंशन इस बात की दे दी है कि अब आगे गाड़ी कैसे चलेगी। इस समस्या के समाधान के लिए लोग इलेक्ट्रिक कारों और स्कूटर की ओर अपना रुख मोड़ रहे है। आज बाजार में तरह तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है, इसी बीच ola ने भी अपनी स्कूटी की बुकिंग शुरू कर दी है, और काफी लोगो ने अपने लिए बुक भी करा दी है। अब सवाल ये है कि क्या आपको भी ola की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेनी चाहिए? अगर हां तो जानिए की आप अपने लिए कैसे बुक सकते है।


क्या आपको भी ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर लेनी चाहिए?

देखिए जब भी आप कोई नई चीज खरीदने का विचार बनाते है तो इस बात का जरूर ध्यान देते है की आपकी जरूरत क्या है। अब आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है क्युकी पेट्रोल के दाम बढ़ गए है, तो आप ये जरूर चाहते होंगे की जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर आप खरीदे उसमे आपको ज्यादा रेंज मिले, जल्दी चार्ज हो जाए, सर्विसिंग अच्छी रहे और आपको कम दाम में मिले।

आज बाजार में बहुत सारी स्कूटर और बाइक अवेलेबल हैं लेकिन ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज काफी कम है, जैसे की अगर हम बात करे बजाज की चेतक की तो वो आपको एक बार चार्ज करने पर 80-90kmpl की रेंज ही देती है, अगर हम ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो कंपनी के अनुसार ये आपको 100kmpl से लेकर 120kmpl. तक की रेंज दे देगी, और अगर हम बात करे ola कंपनी की तो आपको तो पता ही होगा ही होगा की आज पूरे भारत में ola ki गाडियां नजर a जायेंगी। तो इस बात की तो टेंशन ही नहीं है कि कंपनी कोई फ्रॉड करेगी। Ola कंपनी ने पहले से ही 400 शहरों में 100000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन लगा रही है, जिससे उसके ग्राहकों को चार्जिंग की कोई भी समस्या न हो।

हालाकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है की ola electric scooter किस प्राइस रेंज में लॉन्च की जायेगी। लेकिन कयास ये लगाया जा रहा है कि ola electric scooter का प्राइस 100000 रुपए के आस पास होना चाहिए।

Ola electric scooter बुक करने में कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे?

आपको किसी प्रकार के डॉक्यूमेट की जरूरत नही होती है , आपको सिर्फ ola website पर जाना है अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके आप उसमे फॉर्म भर सकते है, को कि बड़ा ही आसान होता है। नीचे आपको पूरा तरीका बताया गया है।


Ola electric scooter को कैसे बुक करे?

Step 1 ola electric की वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले आपको ola electric की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो की आप यहां पर क्लिक करके जा सकते है

Step 2

ola electronic scooter

जैसे ही आप ola की वेबसाइट पर आयेंगे आपको नीचे दाहिने हाथ में reserve for ₹499 लिखा मिलेगा, आपको यहां क्लिक करना होगा।

Step 3

जैसे ही आप reserve for ₹499 पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक pop up विंडो ओपेन होगी जिसमें आप आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा। जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर next बटन दबायेंगे आपको एक OTP भेज दिया जायेगा

Step 4

आपको OTP अपने मोबाइल पर मिल जायेगा उसे आप वेबाइट में भरकर next बटन पर क्लिक करेंगे ताकि आप आगे बढ़ पाए।

Step 5

अब आपके सामने एक विंडो ओपेन होगी जिसमें आपसे आपका नाम और ईमेल आईडी पूछी जायेगी। आप उसमे मांगी गई जानकारी भर दे और next बटन पर क्लिक करें।

Step 6

इसे आप फाइनल स्टेप मान सकते है क्युकी इसमें आपको 499 रुपए का भुगतान दिए गए तरीके में से करना होगा। आप अपनी सुविधानुसार पेमेंट करने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट मिल जायेगा जिसे आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है।


अब जब भी ola electric scooter लॉन्च की जायेगी आप उसे खरीदने के सबसे फल हकदार होंगे और आपको किसी भी प्रकार की वेटिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा।

तो उम्मीद है की आपको ola electric scooter के बारे में हर एक चीज की जानकारी मिल गई होगी। अगर हमसे कोई भी जानकारी छूट गई हो अथवा गलत हो तो कृपया हमें कॉमेंट करके बताए, हम जल्द से जल्द उसे सही कर देंगे।

SIRF HINDI

आपका स्वागत है sirfhindi.in पर, जहां हम आपको विभिन्न ज्ञानवर्धक और उपयोगी जानकारी से अवगत कराने का उद्देश्य रखते हैं। हमारी वेबसाइट में आपको ब्लॉगिंग, वेबसाइट बनाना, ट्रेंडिंग डील्स और बहुत कुछ संबंधित विषयों पर जानकारी मिलेगी। हमारा मुख्य उद्देश्य है हर व्यक्ति को आपूर्ति चैनलों की अपारता को समझने और घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने के बारे में जागरूक करना। हम उन सभी को अपने योग्यता और मेहनत के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी प्रदान करना चाहते हैं, जो मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करते हैं। हम आपको घर बैठे मेहनत करके ऑनलाइन आय के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और हिन्दी भाषा में सरल ढंग से इसे समझाएंगे। हमारी टीम सदैव नवीनतम जानकारी और सटीक ट्रेंड की खोज करती रहती है, ताकि आप आगे बढ़ सकें और ऑनलाइन दुनिया में अपनी अवधारणाओं को अपना सकें। हमें गर्व है कि हम आपको यहां देश-विदेश के बाजार में चल रहे धमाकेदार डील्स की भी जानकारी प्रदान करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको sirfhindi.in पसंद आएगी और यह आपके लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी। धन्यवाद और बने रहें हमारे साथ अपडेट रहने के लिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *