YouTube Channel Kaise Banaye 2021/यूट्यूब चैनल कैसे बनाये /How To create YouTube Channel:-
Youtube channel kaise banaye:-दोस्तों, आपको मैंने अपने एक ब्लॉग में बताया था कि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं, वहां आपको मैंने लगभग हर एक तरीके से समझाया है की आप आनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो अगर अपने हमारा वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो अभी पढ़ लें।
![youtube channel kaise banaye](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/20210304_235705-1024x576.jpg)
तो वहां पर हमने आपको बताया था कि आप YouTube से भी पैसे कमा सकते हैं, आज बहुत से लोग YouTube से बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं, ऐसा करने के लिए आपको ये जानना होगा कि YouTube Channel Kaise Banaye?
आज की दुनिया में youtube बहुत बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जहा दुनियाभर के लोग बहुत सारी वीडियो रोज डालते है, अगर दूसरी भाषा में कहे तो यूट्यूब एक वीडियो सर्च इंजन की तरह है जहां आपको लगभग हर एक टॉपिक पर वीडियो मिल जाएगी,चाहे वो मनोरंजन की हो,या फिर कोई ज्ञान की।
अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी अपनी वीडियो YouTube पर डाल पाए और लोगों को कुछ सिखा पाए या फिर उनका मनोरंजन कर सकें और अपनी प्रतिभा लोगो को दिखा सकें वो भी घर बैठे, और साथ साथ कुछ पैसे भी कमा सकें तो YouTube एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। इसके लिए आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि YouTube Channel Kaise Banaye?
तो चलिए आज हम आपको बहुत ही आसान भाषा और फोटो सहित समझाएंगे कि YouTube Channel Kaise Banaye
YouTube Channel Kaise Banaye/यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
- Step-1: Create/login to Google acoount ( गूगल अकाउंट में लॉगिन करें)
- Step-2: Visit YouTube website/ यूट्यूब की वेबसाइट पर जाएं
- Step-3: Tap on Create a Channel/ क्रिएट चैनल पर क्लिक करें
- Step-4: Click on get started/ गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें
- Step-5: Tap on use a custom name/ कस्टम नेम दें पर क्लिक करें
- Step-6: write name of your channel/ अपने चैनल का नाम डाले
- Step-7: Setting up your profile/ अपनी यूट्यूब प्रोफाइल बनाना
यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है, यह इतना आसान है जैसे सीधी सड़क पर कार भगाना, youtube पर चैनल बनाने के लिए आपको किसी अलग प्रकार के अकाउंट बनाने की कोई जरूरत नहीं होती है, बस आपके पास एक gmail आईडी होनी चाहिए। अगर आपके पास कोई जीमेल आईडी नहीं है तो पहले आप वो जरूर बना लें। जैसे ही आप अपनी जीमेल आईडी बना लेंगे आप सीधे अपने गूगल (जीमेल) अकाउंट से यूट्यूब पर साइन इन कर सकते है और वहां से अपना youtube चैनल भी बहुत आसानी से बना सकते है।
तो चलिए सीखते हैं YouTube Channel Kaise Banaye आसान स्टेप्स में।
Step-1: Create/login to Google acoount ( गूगल अकाउंट में लॉगिन करें)
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउजर पर google.com पर जाएं फिर आपको दाहिनी ओर sign in का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप अपने गूगल अकांउट पर लॉगिन करें। अगर आपका अकाउंट गूगल पर नहीं है तो उसे बना लें , यह बहुत ही आसान होता है, आप create account पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लें।
![youtube channel kaise banaye](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/step-1-1024x549.png)
Step-2: Visit YouTube website/ यूट्यूब की वेबसाइट पर जाएं
जैसे ही आप गूगल अकाउंट से लॉगिन करेंगे आपको दाहिनी ओर ऊपर की तरफ कुछ dots दिखेंगे (Google Apps), उन्हें क्लिक करके आपको यूट्यूब का icon मिलेगा जैसे ही आप उसमे क्लिक करेंगे आप तुरंत youtube की website पर पहुंच जायेंगे।
![youtube channel kaise banaye](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/step-2.1-1024x469.jpg)
या फिर आप अपने ब्राउजर पर www.youtube.com search कर सकते हैं।
![youtube channel kaise banaye](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/step-2.2-1024x521.jpg)
Step-3: Tap on Create a Channel/ क्रिएट चैनल पर क्लिक करें
जैसे ही आपके सामने youtube की वेबसाइट खुलेगी आपको दाहिनी तरफ आपके gmail account का फोटो icon दिखेगा।
आपको वहां क्लिक करके create a channel पर क्लिक करना है।
![](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/step-3-1-1024x523.jpg)
Step-4: Click on get started/ गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें
जैसे ही आप create a channel पर क्लिक करते है आपके सामने एक स्क्रीन आती है, जिस पर आपको GET STARTED और No THANKS लिखा मिलेगा।
आपको GET STARTED पर क्लिक करना है।
![youtube channel kaise banaye](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/step-4-1024x537.jpg)
Step-5: Tap on use a custom name/ कस्टम नेम दें पर क्लिक करें
अब आप जैसे ही Get started पर क्लिक करके आगे आएंगे आपको एक स्क्रीन दिखेगी जहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं, पहला Use your name का और दूसरा “use a custom name”.
![youtube channel kaise banaye](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/step-5-1024x518.jpg)
आपको दूसरे यानी कि “use a custom name” पर select karna हैं।
Step-6: write name of your channel/ अपने चैनल का नाम डाले
जैसे ही आप “use a custom name” पर select करके आगे आएंगे आपको अपने चैनल का नाम देना होगा, उम्मीद है की आपने अपने चैनल के लिए अच्छा नाम पहले से ही सोच कर रखा होगा।
![youtube channel kaise banaye](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/step-6-1024x550.png)
अपने चैनल का नाम डालने के बाद आप YouTube की policy and privacy पर टिक करेंगे और नीचे दी गई CREATE बटन पर क्लिक कर देंगे।
Step-7: Setting up your profile/ अपनी यूट्यूब प्रोफाइल बनाना
अब आपको एक पेज दिखेगा जिसमे आप अपनी यूट्यूब की प्रोफाइल बना सकते हैं, इसमें आप अपने youtube channel की प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते हैं , आगे आप अपने चैनल के बारे में बता सकते हैं, जिससे जो भी लोग आपके चैनल पर आएं वो जान सकें कि आप किस प्रकार की वीडियो डालते हैं।
फिर आपको आगे आप अपने social media accounts के बारे में भी information डाल सकते हैं jisase आपकी वीडियो social media के जरिए भी लोगो तक पहुंच सके।
![youtube channel kaise banaye](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/03/step-7-707x1024.png)
इतना सब कुछ करने के बाद आपको सबसे नीचे SAVE AND CONTINUE का ऑप्शन दिखेगा, बस अब क्या आप उसको जैसे ही क्लिक करेंगे आपका youtube channel बन कर तैयार हो जाएगा।
CONCLUSION/निष्कर्ष
तो देखा आपने कितनी आसानी से आपका YOUTUBE CHANNEL बन कर तैयार हो गया। अब आप अपनी मनपसंद वीडियो अपलोड कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप किसी दूसरे की वीडियो चुरा कर न डाले हमेशा अपने खुद की वीडियो ही डाले, वरना आप पर copyright strike हो सकती है।
तो अब आप अपना खुद का youtube channel kaise banaye ये तो जान गए हैं,लेकिन आपका चैनल अच्छा दिखे इसके लिए आपको अपने अपने चैनल को customize करना आना चाहिए। अगर आपको भी अपना चैनल customize करना सीखना है तो पढ़े apne youtube channel ko kaise customize Karen?
और अगर आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने चैनल को monetize करना होगा।
Youtube channel ko kaise monetize kren?