Tesla India mein kab ayegi?-टेस्ला इंडिया में कब आयेगी?
टेस्ला इंडिया में कब आयेगी? दोस्तो आप सब ने Elon Musk के बारे में तो सुना ही होगा, और आपको ये भी पता होगा कि tesla उन्हीं की एक electronic car कंपनी है। दोस्तो आज हम आपको इस ब्लॉग में Tesla के बारे में सब कुछ बताएंगे और ये भी बताएंगे की Tesla india mein kab ayegi.
Tesla kya hai? टेस्ला क्या है?
अगर आप टेस्ला के बारे में जानते है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आप नहीं जानते है तो आप को बता दूं कि Tesla एक अमेरिकी electric कार making कंपनी है जो कि सिर्फ बिजली से चलने वाली कार बनाती है। Tesla का एक मुख्य उद्देश्य है कि दुनिया को ऐसी कार दे जो बिजली से चले और pollution ना फैलाए।
इसके साथ साथ tesla सोलर पैनल और बैटरी भी बनाती है जिसका उपयोग लोग अपने घरों में करते है। Tesla कंपनी का मानना है कि जब दुनिया से पेट्रोल और कोयला जैसे खत्म होने वाले ऊर्जा स्रोत समाप्त हो जाएंगे तब हम क्या करेंगे?
इसीलिए tesla सौर ऊर्जा और तमाम ऐसे ऊर्जा के कभी ना खत्म होने वाले श्रोतों के बारे में research कर रही है,और इसके साथ साथ उनको अपने दैनिक जीवन में कैसे लाए इस पर भी।
Tesla ऐसी सबसे पहली कंपनी है जिसने एक सफल electric कार बनाई और दुनिया को दिखा दिया कि हम बिना पेट्रोल और डीजल के भी कार चला सकते है।
Tesla kab launch hui thi? टेस्ला कब लॉन्च हुई थी?
Tesla 2003 में जुलाई के महीने में टेस्ला मोटर्स के नाम से लॉन्च की गई थी। इसको स्पेस एक्स कंपनी के मालिक elon musk ने लॉन्च किया था। जिसका मुख्य उद्देश्य दुनिया को बिजली और सौर ऊर्जा से चलने वाली कार देने का है।
Tesla ka naam tesla hi kyu pada? टेस्ला का नाम टेस्ला ही क्यों पड़ा?
Elon musk ने nikola tesla (निकोला टेस्ला) को सम्मान देने के लिए अपनी अपनी कंपनी का नाम टेस्ला रखा। Nikola Tesla एक बहुत ही ज्ञानी भौतकशास्त्रियों में से एक है, जिन्होंने बिजली की खोज की थी। nikola tesla के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।]
Tesla ke malik aur CEO kaun hai? टेस्ला के मालिक और सीईओ कौन है?
आपके में भी यही सवाल होगा की TESLA के मालिक और सीईओ कौन है , तो आपको ये जानकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि tesla के मालिक और सीइओ दोनों ही elon musk हैं जो अब दुनिया के सबसे अमीर इन्सान है और दूसरी बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिक भी।
Tesla India me kab ayegi टेस्ला भारत में कब तक लॉन्च होगी?
अब आते है उस उस मुद्धे पर जिसके लिए आप यहां आए है, की Tesla भारत में कब तक लॉन्च की जाएगी?
देखिए अभी तक कोई निश्चित और आधिकारिक डेट नहीं पता है की Tesla भारत में कब अपना जलवा बटोरेगी। लेकिन हाल ही में Elon Musk ने एक ट्वीट किया जिससे ये अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है की Tesla company 2021 में अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में उतार सकती है।
दरअसल 13 जनवरी को Tesmanian.com ने टेस्ला कार को लेकर एक ट्वीट किया था,जिसमें उसने लिखा था कि “Tesla is planning a robust entry into India, a multi billion market”
टेस्ला भारत में एक मजबूत अरब बाजार में एक मजबूत प्रविष्टि की योजना बना रहा है “
जिसका रिप्लाइ देते हुए Elon Musk ने Tweet था “as promised” जो कि आप नीचे देख सकते हैं।
हाल में ही आई खबर अनुसार जो कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से थी,कंपनी को पिछले महीने टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के रूप में पंजीकृत किया गया था, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुलासा किया था कि टेस्ला 2021 में भारत में अपना परिचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इससे ये साफ जाहिर होता है कि अब भारत में भी टेस्ला की कारें रफ्तार भरती नजर आने वाली है।
![tesla india mein kab ayegi](https://sirfhindi.in/wp-content/uploads/2021/01/photo6098339719478881077.jpg)